बरेलीःप्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक सोमवार को जनपद पहुंचीं. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर चलाये जा रहे 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया. पंखुड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि जनता के पास अपने मुद्दों को उठाने का सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार है. पंखुड़ी पाठक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के दावे कागजी मात्र हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
प्रदेश में खोई जमीन को वापस पाने के लिए अब कांग्रेस लगातार लोगों से कनेक्ट हो रही है. वहीं कांग्रेस के तमाम नेता भी आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष और खासतौर से कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल से जुड़ीं युवानेत्री पंखुड़ी पाठक ने बरेली में कांग्रेस के यूथ पार्टी वर्कर्स के साथ बैठक की. पंखुड़ी पाठक ने यहां पार्टी की सोशल मीडिया इकाई को मजबूत करने के इरादे से युवाओं को सोशल मीडिया की भूमिका के बारे में समझाया. इस दौरान उन्होंने, कैसे पार्टी वर्कर्स अधिक से अधिक आमजन से जुड़ें, इन तामाम विषयों पर टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हर जिले में एक हजार सोशल मीडिया वॉरियर पार्टी द्वारा तैयार किये जाएंगे.
सरकार के दावे हैं कागजीः पंखुड़ी पाठक
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पंखुड़ी पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वर्तमान समय में राजनीति की रणभूमि की तरह है. आम जनता के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार है. इसके जरिए आप अपने मुद्दों को आसानी से उठा सकते हैं. युवा नेत्री पंखुड़ी पाठक ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. बेरोजगार युवाओं ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग कई अभियान चलाए हैं. बड़ी संख्या में युवा जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस युवाओं को अपना प्लेटफॉर्म देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक हजार सोशल मीडिया वॉरियर प्रत्येक जिले में बनाने का लक्ष्य है. प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के दावे सिर्फ कागजी हैं.