बरेली: जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा. जिसके लिए रविवार की शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण सम्पंन कराने के लिए पुलिस और प्रसाशन ने कमर कस ली है. एसएसपी मुनिराज और डीएम वीरेन्द्र सिंह ने चुनाव ड्यूटी में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को संबोधित किया. डीएम ने बताया कि मतदान कराने के लिए सोमबार सुबह 6 बजे से पोलिंग पार्टिया रवाना होंगी.
मतदान की तैयारियां मुकम्मल
- जिले में 427 बूथ बनाए गए हैं.
- जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3111780 है जिसमें महिला मतदाता 423690 और पुरुष मतदाता की संख्या 1698412 है.
- इस बार 20548 दिव्यांग मतदाता भी वोट डालेंगे,जिसके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.
- जिले में 165 क्रिटिकल बूथ हैं, जिन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
- जिले में नए मॉडल बूथ और 9 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं.
- मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस पीएसी के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनाती की गई है.