उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी की नई कुरान को लेकर बरेली में दी गई तहरीर, 100 मुकदमे दर्ज कराने का ऐलान - बरेली ताजा खबर

बरेली में आल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नगर कोतवाली में पहुंचकर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर सौंपी है. बता दें कि वसीम रिजवी ने धार्मिक कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाकर नया 'कुरान शरीफ' लिखा है.

वसीम रिजवी की नई कुरान को लेकर बरेली में दी गई तहरीर
वसीम रिजवी की नई कुरान को लेकर बरेली में दी गई तहरीर

By

Published : May 31, 2021, 8:51 PM IST

बरेली: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ फिर एक बार मुस्लिम संगठन विरोध में आने लगे हैं. सोमवार को ऑल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम के द्वारा सोमवार को वसीम रिजवी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है. बता दें कि धार्मिक पुस्तक कुरान को अपने हिसाब से पेश करने पर वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है.

वसीम रिजवी की नई कुरान को लेकर बरेली में दी गई तहरीर

जिले में सोमवार को आल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नगर कोतवाली में पहुंचकर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और पूर्व चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर सौंपी है.

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का वसीम रिज़वी पर आरोप
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि वसीम रिजवी ने धार्मिक कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाकर नया 'कुरान शरीफ' लिखा है, उन्होंने बताया कि वसीम ने इस बारे में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नए कुरान शरीफ को मान्यता देने की मांग भी की है.

बोले उलेमा कठोर कार्रवाई हो मुस्लिम धर्म के मानने वालों को हुआ है कष्ट
मौलाना ने कहा कि वसीम रिजवी का ये कृत्य कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है. लिहाजा ऐसे शख्स के खिलाफ मुकदमा लिखा जाए व धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर सजा दी जाए.

इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी ने बनाया नया कुरान, पीएम मोदी को मॉडल भेज कर डाली यह मांग

कुरान शरीफ के साथ छेड़छाड़ नहीं बर्दाश्त के लायक
मौलाना ने कहा कि सभी इस्लाम के मानने वालों के लिए वसीम रिजवी के द्वारा कुरान के साथ की गई छेड़छाड़ का कृत्य अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तंजीम उलमा ए इस्लाम ने कहा है कि अगर इस मामले में जल्द सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो वो चुप नहीं बैठेंगे.

पूर्व में भी लिखी गई थी वसीम के खिलाफ FIR
पूर्व में भी वसीम रिजवी के खिलाफ बरेली में मुस्लिम संघठनों ने अलग-अलग शिकायत कर वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थीं. जिसके बाद पूर्व में भी वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. आल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे देश में वसीम रिजवी के विरुद्ध 100 मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक वसीम सलाखों के पीछे नहीं पहुंचेंगे, तब तक वक शांत नहीं बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details