उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने पकड़ा धान खरीद में फर्जीवाड़ा, केंद्र प्रभारी पर FIR दर्ज - बरेली क्रय केंद्रों का में फर्जीवाड़ा

बरेली में कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने दो क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धान खरीद में फर्जीवाड़ा पकड़ा है.

etv bharat
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार

By

Published : Nov 23, 2022, 7:28 PM IST

बरेली: कमिश्नर संयुक्ता समद्दार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहीं हैं. इसी कड़ी में आए दिन कहीं न कहीं निरीक्षण करने निकल जाती हैं. ताजा मामला धान क्रय केंद्रों का है, जहां मंगलवार को चुपचाप बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार नरियावल के धान क्रय केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने 9 किसानों के नाम से खरीदे गए फर्जी खरीद का भंडाफोड़ किया तो ट्रक में लोड धान में 150 बोरे कम भी मिले, जिसके बाद थाने में क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.

ट्रक की जांच करतीं कमिश्नर

दरअसल, बरेली में किसानों के बजाय बिचौलियों से खरीदी जा रही फर्जी धान खरीद का कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भंडाफोड़ कर दिया. यूपीएसएस के केंद्र प्रभारी ने फर्जी मोबाइल नंबर डालकर नौ किसानों से 560 कुंटल धान की खरीद दिखाई. कमिश्नर ने मौके पर ही किसानों से मोबाइल नंबर पर बात कर पुष्टि की कोशिश की. इस दौरान आठ मोबाइल नंबर में अहमद रजा खान महेश पाल रामपाल के मोबाइल नंबर पर इनकमिंग नहीं थी. एक किसान जसोदा देवी के मोबाइल पर कॉल की गई तो कॉल किसी पुरुष ने रिसीव की. उसने धान बेचने से इनकार कर दिया, जिस पर यूपीएसएस इस्माइलपुर नरियावल मंडी के केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में यूपीएसएस के क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार की ओर से धोखाधड़ी, फर्जी किसानों के दस्तावेज तैयार करने, उनके नाम पर गहन जांच कर आवश्यकता अनुसार सरकारी खरीद करने और सरकारी धन का गबन करने के आरोप में एफआईआरदर्ज कराई गई है. क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति इस्माइलपुर के सेंटर इंचार्ज संकल्प कटियार से किसानों की फर्जी खरीद के संबंध में जवाब तलब किया गया, जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन पर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.

ट्रक में लोड धान में 150 बोरे कम

कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने नरियावल मंडी पर खाद्य विभाग के प्रभारी मंजीत सिंह से 344 कुंटल धान के संबंध में सत्यापन कराया. सत्यापन में सभी किसानों के धान खरीदे जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग के दूसरे खरीद केंद्र की प्रभारी सुषमा से जानकारी की. सुषमा ने कहा कि 625 बोरी धान ट्रक में लोड कराया गया है. ट्रक सरकारी धान लेकर बीएल एग्रो फूड नवाबगंज जा रहा है. इस पर कमिश्नर ने अपने सामने ही ट्रक को रुकवा कर उसकी गिनती कराई तो ट्रक में 500 बोरी धान निकले. जबकि सेंटर इंचार्ज ने 625 बोरा धान लोड होने की बात कही थी. 125 बोरा धान कम होने पर ठेकेदार श्याम लॉजिस्टिक हैंडलिंग का ठेका तत्काल निरस्त कर दिया गया. उनकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा केंद्र प्रभारी सुषमा को धान खरीद में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. उनको सरकारी खरीद से हटा दिया गया है. यूपीएसएस के दो सेंटर को बंद कर दिया गया है. नारियावल मंडी में खाद्य विभाग के चार सेंटर हैं। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं किसानों से संपर्क कर वास्तविक धान की खरीद करें और लक्ष्य को पूरा कराएं.

कमिश्नर ने पकड़ा धान खरीद में फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें-बरेली में व्यापारी से 6 लाख की लूट, पुलिस ने उठाया अहम सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details