बरेली: कमिश्नर संयुक्ता समद्दार इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहीं हैं. इसी कड़ी में आए दिन कहीं न कहीं निरीक्षण करने निकल जाती हैं. ताजा मामला धान क्रय केंद्रों का है, जहां मंगलवार को चुपचाप बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार नरियावल के धान क्रय केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्होंने 9 किसानों के नाम से खरीदे गए फर्जी खरीद का भंडाफोड़ किया तो ट्रक में लोड धान में 150 बोरे कम भी मिले, जिसके बाद थाने में क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.
दरअसल, बरेली में किसानों के बजाय बिचौलियों से खरीदी जा रही फर्जी धान खरीद का कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने भंडाफोड़ कर दिया. यूपीएसएस के केंद्र प्रभारी ने फर्जी मोबाइल नंबर डालकर नौ किसानों से 560 कुंटल धान की खरीद दिखाई. कमिश्नर ने मौके पर ही किसानों से मोबाइल नंबर पर बात कर पुष्टि की कोशिश की. इस दौरान आठ मोबाइल नंबर में अहमद रजा खान महेश पाल रामपाल के मोबाइल नंबर पर इनकमिंग नहीं थी. एक किसान जसोदा देवी के मोबाइल पर कॉल की गई तो कॉल किसी पुरुष ने रिसीव की. उसने धान बेचने से इनकार कर दिया, जिस पर यूपीएसएस इस्माइलपुर नरियावल मंडी के केंद्र प्रभारी संकल्प कटियार के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में यूपीएसएस के क्षेत्रीय प्रबंधक ओमेंद्र कुमार की ओर से धोखाधड़ी, फर्जी किसानों के दस्तावेज तैयार करने, उनके नाम पर गहन जांच कर आवश्यकता अनुसार सरकारी खरीद करने और सरकारी धन का गबन करने के आरोप में एफआईआरदर्ज कराई गई है. क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति इस्माइलपुर के सेंटर इंचार्ज संकल्प कटियार से किसानों की फर्जी खरीद के संबंध में जवाब तलब किया गया, जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन पर विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं.