उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर, विद्यालय प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम - bareilly latest news

बरेली जिले में कॉलेज प्रशासन ने छात्र छात्राओं के क्लास बंक करने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. कॉलेज प्रशासन, ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.

अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर, विद्यालय प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

By

Published : Oct 23, 2019, 6:36 PM IST

बरेली: कॉलेज प्रशासन छात्रों और छात्राओं के अनुपस्थित रहने की आदत को जल्द ही बदलने वाला है. कॉलेज प्रशासन जल्द ही ग्रुप मैसेजिंग का सहारा लेकर सभी विभागों में छात्रों और छात्राओं की अनुपस्थिति का रिकॉर्ड मांगेगा. इसके साथ ही डाटा बैंक तैयार करेगा और जिसकी भी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन छात्र और छात्राओं के परिजनों को पूरे महीने की उपस्थिति का मैसेज भेजा जाएगा.

अब क्लास करोगे बंक तो पापा लेंगे खबर.

ग्रूपमेसेजिंग के जरिये छात्रों की उपस्थिति पर रखी जायेगी नजर
जिले में कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया के साथ ग्रूपमेसेजिंग का सिस्टम हायर किया था. जो एजेंसी ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित कर रही थी, उसके ग्रुपमेसेजिंग सिस्टम का प्रयोग, बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों और छात्राओं के क्लास बंक करने की आदत को छुड़वाने के लिए किया है. इस सिस्टन के लागू होने से कॉलेज के छात्र और छात्राओं में भी खुशी है. उनका कहना है कि इस नियम से न पढ़ने वाले बच्चे भी क्लास अटेंड करेंगे और पढ़ाई भी अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details