उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे बरेली के छात्र ने की आत्महत्या - Rajasthan hindi news

कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने शुक्रवार को खुदकुशी (coaching student suicide in Kota) कर ली. छात्र अनिकेत यूपी के बरेली का रहने वाला था. अनिकेत के भाई ने हॉस्टल वार्डन से संपर्क कर बताया कि अनिकेत फोन नहीं उठा रहा है. इस पर वॉर्डन ने चेक किया तो सुसाइड का पता चला.

Etv Bharat
suicide in Kota

By

Published : Dec 23, 2022, 11:09 PM IST

घटना की जानकारी देते जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह ने

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र की सुसाइड का मामला (coaching student suicide in Kota) सामने आया है. नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने हॉस्टल के रूम में ही आत्महत्या कर ली. इसके बाद जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. छात्र अनिकेत उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी था और कोटा में निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी) की तैयारी कर रहा था.

अनिकेत जवाहर नगर इलाके के एक हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल संचालक दीपक ने बताया कि अनिकेत के भाई का फोन वार्डन के पास आया था. भाई ने बताया कि अनिकेत काफी समय से फोन नहीं उठा रहा है. इस पर जब वार्डन अनिकेत के कमरे में पहुंची तो पता चला कि अनिकेत ने आत्महत्या कर ली है. इस दौरान अन्य छात्र भी एकत्र हो गए. पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अनिकेत के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. 10 दिन पहले भी एक ही दिन में 4 कोचिंग छात्रों की खुदकुशी की घटना सामने आई थी.

पढ़ें.मेडिकल की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने की खुदकुशी, बिहार के थे रहने वाले

जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह का कहना है कि फिलहाल छात्र के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कमरे को सीज कर दिया गया है. सीआई वासुदेव सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. हॉस्टल संचालक दीपक ने बताया कि अनिकेत पढ़ाई में होनहार था और पिछले 3 महीने से ही वह हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल आने के बाद उसे डेंगू हो गया था जिसके बाद वह अपने घर बरेली चला गया था और एक महीने बाद वापस आया. अभी भी वह हर 10 से 5 दिनों में बीमार हो जाता था जिसके चलते संभवत: पढ़ाई में पिछड़ गया हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details