बरेली: कोरोना के बढ़ते आंकड़े से प्रदेश का बरेली जिला भी अछूता नहीं है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 418 मामले सामने आए हैं. बरेलीवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि फिलहाल यहां ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. बरेली के सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग का कहना है कि जिले में 1200 बेड हैं. इतना ही नहीं, यहां फिलहाल ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. जिले में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चलाया जा रहा है. यहां 20 हजार 90 डोज वैक्सीन का स्टॉक है.
3 हजार 400 से अधिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा जिले में बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 173 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. जिले में वर्तमान में 3 हजार 400 से अधिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं.
जिले में नहीं है बेड की कमी
बरेली जिले के सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग का कहना है कि जिले में 1,200 बेड वर्तमान में उपलब्ध है. अगले सप्ताह तक 300 और बेड तैयार कर लिया जाएगा. 192 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले में 2 हजार 900 से अधिक संक्रमित होम आइशोलेशन में हैं. उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. 400 से अधिक कोरोना संक्रमितों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है.