उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिला अस्पताल की बिल्डिंग में किराये पर चल रही दुकान, सीएमओ को भनक नहीं - बरेली खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला हॉस्पिटल में बने एक कमरे को कर्मचारियों की मिलीभगत से दुकानदारों ने किराये पर लेकर गोदाम बना रखा है. वहीं इस बारे में सवाल करने पर सीएमओ का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.

etv bharat
जिला अस्पताल की बिल्डिंग में चल रही किराये पर दुकान.

By

Published : Dec 4, 2019, 7:19 PM IST

बरेली:जिले के सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में दुकानदारों ने किराये पर कमरा ले रखा है. सीएमओ ऑफिस के पास बने एक कमरे को जिला अस्पताल के पास ही बनी दुकानों में एक दुकानदार ने गोदाम बना लिया है, जहां पर कपड़ों के गट्ठर रखे जा रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं है.

जिला अस्पताल की बिल्डिंग में किराये पर चल रही दुकान.

जिला अस्पताल की बिल्डिंग में किराये पर चल रही दुकान

  • सीएमओ ऑफिस का एक गेट कई सालों से बंद है.
  • इसके पीछे जिला अस्पताल की दीवार से कई सालों से सड़क की तरफ दुकानें लगती है.
  • यहां फेरीवाले अपना सामान सजाकर बेजते हैं.
  • कई सालों से दुकान लगने के कारण अस्पताल के कर्मचारियों से इन दुकानदारों की मिलीभगत हो गई है.
  • जिला अस्पताल का जनरेटर वाला कमरा वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से दुकानदारों ने किराये पर ले रखा है और उसमें गोदाम बना लिया है.

इसे भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने आठ लाख रुपये से अधिक का डोडा चूर्ण किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई ऑफिस की बिल्डिंग किराये पर दी गई है. अगर ऐसा है तो इसकी जांच कर जल्द ही पता लगाया जाएगा, कि ऐसा किसने किया है. फिलहाल मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
-डॉ. विनीत शुक्ला, सीएमओ, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details