उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में 17 दिसंबर को कृषि कानून- के बारे में बताएंगे सीएम योगी - CM Yogi will address farmers

सीएम योगी बरेली के एल्डिको के मैदान पर किसान सम्मेलन को 17 दिसंबर को संबोधित करेंगे. एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 16, 2020, 3:15 AM IST

बरेली:सीएम योगी आदित्यनाथ 17 दिसंबर को बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सोमवार को जहां बरेली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यहां आकर मंडल के पार्टी के अलग-अलग इकाइयों के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया था, वही बंद कमरे में हुई बैठक में सीएम के दौरे के बारे में भी चर्चा हुई थी.

सीएम योगी त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से उन्हें कड़े सुरक्षा घेरे में सिद्धिविनायक के सामने एल्डिको के मैदान में किसानों के सम्मेलन को संबोधित करना है. बरेली के भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. समाजवादी पार्टी लगातार जहां दिल्ली में हो रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर प्रदेश भर में सरकार को घेर रही है, वहीं भाजपा ने भी कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसान सम्मेलनों के जरिए प्रदेश की जनता से कनेक्ट होने का मौका ढूंढ लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मैराथन बैठक करते रहे और साथ में प्रदेश मुख्यालय से मिलने वाले दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसान सम्म्मेलन के सम्बंध में तमाम जानकारी भी आदान प्रदान करते रहे. एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम रुपरेखा प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details