बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नवाबगंज में जनता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही साथ सपा बसपा के गठबंधन पर भी उंगली उठाई.
सीएम योगी की बरेली में रैली, विपक्ष पर साधा निशाना - गठबंधन
बरेली में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 80 सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ विपक्ष के साथ आने को लेकर तंज कसा है.
सीएम योगी की बरेली में रैली
बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने नवाबगंज आते ही सबसे पहले बालाजी मंदिर जाकर दर्शन किया. साथ ही साथ कहा हमने बहुत कुछ कर दिया है. भाई हमारा संकल्प है कि हम देश के लिए कुछ करें साथ ही साथ राम मंदिर जब भी बनेगा उसे बीजेपी ही बनाएगी.
योगी आदित्य नाथ ने लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर जीत का दावा किया. इसके अलावा वह कांग्रेस सहित सपा बसपा गठबंधन पर भी राजनैतिक फायदे के लिए एक साथ आने पर तंज कसा.