बरेली:यूपी की योगी सरकार कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रही है. रोजाना ज्यादा जांचें हों, इसको देखते हुए बरेली के जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. वहीं अपर मुख्य सचिव और नोडल अफसर डॉ. नवनीत सहगल ने लैब का फीता काटकर इसकी शुरुआत की.
बरेली: जिला अस्पताल में कोरोना जांच लैब का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
यूपी के बरेली जिले के जिला अस्पताल में बनी कोरोना जांच लैब का सीएम योगी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिला अस्पताल में अपर मुख्य सचिव और नोडल अफसर डॉ. नवनीत सहगल ने लैब का फीता काटकर जांच का शुभारंभ किया.
100 सैंपल्स की हो सकेगी जांच
बरेली के जिला अस्पताल में कोविड-19 बीएसएल 2 आरटीपीसीआर जांच लैब का सीएम योगी ने लखनऊ से ऑनलाइन उद्घाटन किया. बरेली में अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि इस लैब में रोजाना 100 सैंपल्स की जांच हो सकेगी.
करीब 50 लाख रुपये की आई लागत
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का इस लैब को बनाने में करीब 50 लाख रुपये का खर्च आया है. नवनीत सहगल के मुताबिक सरकार की मंशा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच की जाए. बरेली में इसके अलावा आईवीआरआई और ट्रूनेट से भी जांचें कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले में रोजाना 500 जांचें कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.