लखनऊ: बरेली जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई नवजात बच्ची की मौत को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही पुरुष अस्पताल के सीएमएस कमलेंद्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.
सीएम योगी के आदेश पर बरेली जिला अस्पताल के CMS सस्पेंड - सीएम योगी ने बरेली जिला अस्पताल के सीएमएस को किया सस्पेंड
बरेली जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई बच्ची की जान पर कड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम योगी ने लापरवाही बरतने वाले सीएमएस को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.
सीएम योगी (कॉन्सेप्ट इमेज).
जानें क्या है मामला
दरअसल, बरेली जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को भर्ती कराने आए पिता को जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में तीन घंटे तक इधर-उधर भटकाया. इस दौरान समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया.