उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सभ्यता और संस्कृति का पतन देखने वालों के लिए नयी आस: सीएम योगी - बरेली में सीएम योगी

बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3405 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि आज भारत को पूरी दुनिया फॉलो कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat Ayodhya Ram Mandir अयोध्या राम मंदिर बरेली में सीएम योगी CM Yogi in Bareilly

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:28 PM IST

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath in Bareilly) ने आज बरेली क्लब ग्राउंड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने 3405 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने राम गंगा नगर आवासीय योजना में हनुमान जी की मूर्ति का भी अनावरण किया.

बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत के दर्शन कर रहे है. एक ऐसा नया भारत जो वैश्विक स्तर पर चलता है तो दुनिया उसको फॉलो करती है. विकास की योजनाओं का लाभ जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा है. यूपी में नगर निकाय चुनाव के दौरान मैं यहां आया था. उस समय मैंने आपसे कहा था कि डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन भी जरूरी है. आप लोगों ने उमेश गौतम को अपना महापौर चुना. उसके लिए आप सभी का धन्यवाद देता हूं.

मैं आज 3405 करोड़ की परियोजनाओं जो शिक्षा, स्वास्थ और विकास से जुड़ी हुई हैं उनका शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूं. आज हम सब एक नए भारत के दर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा नया भारत, जो वैश्विक स्तर पर चलता है. अब दुनिया भारत को फॉलो करती है. विकास की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के लोगों को मिल रहा है. आईआईटी, एम्स, एयरपोर्ट आज भारत को नई पहचान दे रहे हैं.

विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इसके चलते बिना भेदभाव के हर योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है. यहां चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है. प्रयागराज और अयोध्या में काम हो रहा है. बरेली में भी नाथ कारीडोर बन रहा है. नाथ कारीडोर के जितने मार्ग हैं उन सबको स्वीकृति देने के बाद हम बरेली आए हैं. हम नाथ कॉरिडोर को बरेली में देने आए हैं.

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जाति के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. आज यूपी को आपने देखा है. एक भी दंगा नहीं हुआ है. 2017 से पहले बरेली में कर्फ्यू लगता था. मैंने उस वक्त आने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन मुझे नहीं आने दिया गया था. बरेली, रामपुर, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में पहले कर्फ्यू लग जाता था, लेकिन अब कावड़ यात्रा निकलती है.

अयोध्या में 500 वर्षों बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से संकोच करते थे. पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे. आज पूरी दुनिया अयोध्या आना चाहती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में त्रेतायुग की अयोध्या के दर्शन करने को आपको मिल जायेगे. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो पूरी दुनिया में भारत की अलग पहचान मिलेगी. 22 जनवरी को हर मंदिर में रामायण करिए. उस दिन सार्वजनिक अवकाश होगा. उस दिन घरों में दीप जलाएं, नए भारत की नई दीपावली मनाएं. मुख्यमंत्री ने बरेली की जनता को अयोध्या आने का भी निमंत्रण दिया. सभा में मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री घर्मपाल और राज्य वन मंत्री अरुण कुमार मेयर उमेश गौतम और अन्य विधायक नेता मौजूद थे.

बरेली के विकास भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि आज शाहजहांपुर और बरेली जाने का मौका मिला. हजारों करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास का मौका मिला. नाथ कॉरिडोर का काम शुरू हुआ है. कमिश्नरी के विकास की जो योजनाएं है, उनको लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस कमिश्नरेट में दो म्यूंसिपल कॉरपोरेशन हैं. ये दोनों सेफ सिटी बनाए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए हैं. उन पर सरकार काम कर रही है. जनपदों की खुशहाली के लिए हम काम कर रहे हैं. हम सफल होंगे. आज हम सब एक नए भारत के दर्शन कर रहे हैं. एक ऐसा नया भारत जो वैश्विक स्तर पर चलता है.
ये भी पढ़ें- सींगना गांव के लोग भगवान राम को कहते हैं मामा, श्रृंगी ऋषि के आश्रम में आने से होती है मनोकामना पूरी

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details