बरेलीः कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में सरकार को घेरने में लगे विपक्षी दलों के बाद अब यूपी में सीएम योगी स्वयं किसानों से संवाद स्थापित कर सरकार की तरफ से कानूनों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किसान सम्मेलन के जरिए बरेली में हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों को सरकार की तरफ से जहां किसानों को समझाया वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.
सम्मेलन में पहुंचे किसान
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नए कृषि कानूनों के बाद से दिल्ली में किसान आंदोलित हैं. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तमाम कोशिशें कर रहा है. गुरुवार को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत प्रदेश के और भी कई मंत्री मौजूद रहे. सम्मेलन में हजारों की संख्या में बरेली मंडल क्षेत्र के किसान पहुंचे
सीएम ने अधिकतर की किसानों पर चर्चा
सीएम योगी ने अपने भाषण में अधिकतर समय सरकार के द्वारा अन्नदाता के लिए किए जाने वाले योजनाओं पर ही फोकस रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ हैं. सरकार लगातार देश को आगे ले जाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि देश के किसानों ने कोरोना काल में जिस तरह काम किया है उसके लिए वो किसानों का का शुक्रिया और अभिनन्दन करते हैं.