अमरोहाःरजबपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में शनिवार सुबह 12वीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र का शव गांव से 100 मीटर दूर ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला. एसपी आदित्य लांग्हे ने भी मौका मुआयना किया. डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.
Murder In Amroha : ट्यूबवेल के पास लहूलुहान मिला छात्र का शव, मचा हड़कंप - Amroha latest news
अमरोहा में कक्षा 12 के छात्र पुनीत की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई. छात्र का शव गांव से 100 मीटर दूर स्थित एक खेत पर ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोए गए थे. इस दौरान पुनीत भी घर में ही सोया था, लेकिन शनिवार सुबह में धर्म सिंह अपने खेत पहुंचे तो उन्होंने ट्यूबवेल के पास पुनीत का शव पड़ा देखा था. थोड़ी देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सीओ अरुण कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः Lucknow News : रूठकर मायके में रह रही पत्नी को मनाने पहुंचा पति, काटी जुबान