उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राशन में कटौती को लेकर कोटेदार की शिकायत करने तहसील पहुंचे बच्चे - बरेली में तहसील पहुंची बच्चे

यूपी के बरेली में मंगलवार को कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीण शिकायत करने तहसील पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार बच्चों को मिलने वाले राशन में एक किलो गल्ला कम दे रहा है.

कोटेदार की शिकायत करने तहसील पहुंचे बच्चे
कोटेदार की शिकायत करने तहसील पहुंचे बच्चे

By

Published : Jan 6, 2021, 4:14 AM IST

बरेलीःयोगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. ताजा मामला मीरगंज तहसील के ग्राम कपूरपुर से सामने आया है. जहां कोटेदारों पर कम राशन देने का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार अपनी दबंगई के बल पर कम राशन भी दे रहा है.

कोटेदार राशन में कर रहा कटौती
कपूरपुर गांव के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित बच्चों को मिलने वाला राशन उन्हें नहीं मिल रहा है. वहीं अगर कोटेदार से शिकायत की जाती है तो वह खुलेआम धमकी देता है. इस संबंध में मंगलवार को अभिभावक बच्चों के साथ कोटेदार की शिकायत को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मीरगंज तहसील पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि समाधान दिवस के दौरान वह एसडीएम से शिकायत करेंगे.

खुलेआम दबंगई दिखा रहा कोटेदार
विनीता ने बताया कि उनके गांव का कोटेदार बच्चों को मिलने वाला राशन एक किलो कम दे रहा था. कोटेदार की कटौती का विरोध किया तो कोटेदार ने उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया. कोटेदार ने कहा कि कहीं भी शिकायत कर लो वो किसी से नहीं डरता.

बच्चों को एक किलो राशन दे रहा कम
वहीं बच्चों ने भी बताया कि कोटेदार उनके राश से लगभग एक किलो गल्ले की कटौती कर रहा है. वह हर एक बच्चे को एक किलो गल्ला कम दे रहा है. कोटेदार की इस दबंगई की शिकायत को लेकर सभी अभिभावक समाधान दिवस में शिकायत करने तहसील आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details