बरेली: जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास बाग में आम बीन रहे बच्चे पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. सुअर के हमले में बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं बच्चे की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे एक युवक ने दौड़कर उसकी जान बचाई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्चे को सीएचसी भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बरेली: जंगली सुअर के हमले में बच्चा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती - forest department bareilly
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक बाग में आम बीन रहे बच्चे पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. हमले में घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुअर के हमले से बच्चा घायल
रामगंगा खादर इलाके के गांव कपूरपुर निवासी ब्रजपाल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र मोहन सिंह दोपहर में अपने दो अन्य साथियों के साथ पड़ोस के ही एक बाग में आम बीनने के लिए गया था. जब वह पेड़ के नीचे आम बीनने लगा इतने में ही खेत से निकले एक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेत पर काम कर रहे गांव के ही सुरेश कुमार हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दौड़े और किसी तरह सुअर को भगाया.
एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि इस मामले में वन विभाग को अवगत कराया गया है. जंगली सुअरों को पकड़ने के लिए भी कहा गया है.