बरेलीःथाना बारादरी गंगापुर क्षेत्र में घर में खेल रहे एक वर्ष का मासूम भगोने के खौलता हुए दूध में गिर गया. हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे नजदीक एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया.
खौलते दूध में गिरने से बच्चे की मौत - बरेली में बच्चे की मौत
यूपी के बरेली में लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई. मासूम घर में खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा घर के आंगन में रखे खौलते दूध के भगोने में जा गिरा. हादसे में बच्चा बुरी तरह झुलस गया. बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
लापरवाही ने ले ली जान
जनपद में एक मासूम बच्चे की लापरवाही से जान चली गई. एक वर्षीय दक्ष अपने घर में खेल रहा था कि अचानक खेलते-खेलते वो खौलते हुए दूध के भगोने में जा गिरा. जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. बच्चे को परिजन अस्पताल ले गए, जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिवार में मचा कोहराम
दक्ष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की दादी ने बताया कि वो गैस पर खाना बना रही थी. दक्ष उनके साथ खेल रहा था कि अचानक वो दूध के भगोने में गिर गया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.