बरेलीः मासूम को क्या पता था कि आज उसका खेत में जाना काल बन जायेगा. 10 साल का मासूम सुबह खेत के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान खेत में लगे नुकीले तारों की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मामला बरेली के कैंट थाना इलाके का है. मासूम खेत में लगे तारों में बिजली होने की बात से अनजान था. इसी घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने खेत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
करंट लगने से बच्चे की मौत, खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बरेली क्राइम
बरेली में 10 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी. मासूम एक खेत से गुजर रहा था. इसी दौरान खेत में लगे नुकीले तारों में करंट आने से उसकी मौत हो गयी.
पशुओं से सुरक्षा के लिए लगे थे नुकीले तार
दरअसल, बरेली कैंट थाना इलाके के गांव क्यारा निवासी मंगलदीन का 10 साल का बेटा खेत की ओर गया था. जहां अनेकपाल नाम के किसान के खेत में करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. जिसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नुकीले तारों में जोड़ी गयी थी बिजली
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव का अनेकपाल अपने खेत में फसल को जानवरों से बचाने के लिए ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का एक तार अपने खेत में डालकर करंट फैला देता है, आवारा पशु खेत में न घुसें इसलिए वो ऐसा करता है.
आज सुबह जब रविंद्र खेत के पास से जंगल में जा रहा था. इसी दौरान वो खेत में फैले नंगे नुकीले तारों की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.