बरेलीः जिले के आंवला थाना क्षेत्र में 9 साल के छात्र की स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद स्विमिंग पूल मालिक और चौकीदार शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, आंवला थाना क्षेत्र में रहने वाला नैतिक (9) कक्षा चार का छात्र है. वह गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है. बताया जा रहा है कि छात्र गर्मी के चलते गांव से कुछ दूरी पर अवैध रूप से बने स्विमिंग पूल में बुधवार को नहाने गया था, जहां पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. जैसे ही आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो सब मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्विमिंग पूल का चौकीदार मासूम को लेकर डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चौकीदार स्विमिंग पूल पर मासूम का शव रखकर फरार हो गया. मृतक छात्र के परिजनों ने स्विमिंग पूल के मालिक सचिन गुप्ता और उसके चौकीदार के खिलाफ आंवला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मासूम छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.