उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता की कार की चपेट में आकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत - बरेली पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के एक नेता की कार की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में सपा नेता मौजूद नहीं थे, कार उनका ड्राइवर चला रहा था.

Etv bharat
डेढ़ साल के बच्चे की मौत

By

Published : Mar 4, 2021, 9:50 PM IST

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के एक नेता की कार की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्‍चे की मौत हो गई. मामला थाना बारादरी इलाके के संजय नगर का है. दुर्घटना के बाद सपा नेता का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इकलौते बेटे की मौत

6 बहनों में इकलौता भाई था

मृतक बच्चे की मां शीला ने बताया कि उनकी 6 बेटियां हैं और डेढ़ साल का उनका इकलौता लड़का श‍िवा था. उनके पति ऑटो रिक्शा चलाने गए थे और वह काम पर गई हुई थीं. दुर्घटना के समय श‍िवा घर के सामने खेल रहा था. इसी दौरान एक गाड़ी वाले ने उनके बेटे के ऊपर कार चढ़ा दी और गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. अस्पताल में श‍िवा की मौत हो गई.

मौत की खबर सुनते ही मचा कोहराम

हादसा होते ही मौके पर तमाम लोग जमा हो गए और बच्‍चे को अस्‍पताल ले गए मगर उसकी रास्‍ते में ही मौत हो गई. मौका पाकर कार का ड्राइवर भाग न‍िकला. गाड़ी फरीदपुर के एक सपा नेता की बताई जा रही है. कार को सपा नेता का ड्राइवर अपने घर लाता था. घटना के वक्‍त सपा नेता कार में मौजूद नहीं था.

सदमे में परिजन

पुल‍िस ने बच्‍चे के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज द‍िया. कार चालक की तलाश की जा रही है. हादसे का श‍िकार हुआ नन्‍हा श‍िवा छह बहनों में इकलौता भाई था. बेटे की मौत से राकेश म‍िश्रा और उनके पर‍िवार सुध-बुध खो बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें -बरेली की किला नदी से बरामद हुआ अज्ञात शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details