बरेली: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया बीती देर रात बरेली पहुंचे. जहां हिन्दू वादी नेताओं और संघ के लोंगो ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं को जगाने के उद्देश्य से बरेली आया हूं. वहीं उन्होंने अयोध्या मंदिर पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर तो बन रहा है, मगर राम राज्य नहीं दिख रहा है. हमें राम मंदिर के साथ राम राज्य भी चाहिये.
बीती 25 दिसंबर की देर रात बरेली पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया का हिंदू संगठनों के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, पत्रकारों ने जब प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया कि उनका बरेली आने का क्या उद्देश है तो उन्होंने कहा कि हमारा काम हिंदुओं को जगाना है, हिन्दूओं को जागरूक करने वह बरेली आए हैं.
उन्होंने कहा कि यहां आने का उद्देश्य हिन्दूओं को जागरूक कर उनके धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम है. वहीं जब बीजेपी और हिंदुओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी और हिंदुओं के लिए काम कर रही है या नहीं इसका सर्टिफिकेट तीन महीने बाद जनता देने वाली है. जनता जनार्दन है और जनार्दन से मैं बहुत छोटा हूं, इसलिए जनता को ही सर्टिफिकेट देने दो मुझे सर्टिफिकेट देने की धृष्टता नहीं करनी चाहिए.