उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार - ayushman bharat scheme in bareilly

आयुष्मान योजना के नाम पर जिले में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों की ठगी.

By

Published : May 14, 2019, 8:22 PM IST

बरेली :जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. कार्ड बनाने के नाम पर दो आरोपियों ने कई लोगों से लाखों की ठगी कर डाली. जब लोगों को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों की ठगी.

आयुष्मान भारत के नाम पर लाखों की ठगी

  • जिले के नंदोसी गांव पहुंचे मीरगंज के अंकित गुप्ता और सुभाष नगर की गीता ने आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर लोगों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जानकारी ली.
  • दोनों ठगों ने लोगों से आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और ओटीपी मंगवाया. इसके बाद स्केनर मशीन पर उन लोगों का अंगूठा भी लगवाया.
  • दोनों ने उन लोगों के अकाउंट में जो रुपया था, वह सब अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए.
  • इसके बाद पता चला कि गांव की पूनम के खाते से 30 हजार, धर्मपाल के 3400, चेतराम के 500 खाते से निकल गए.
  • वहीं जब ग्रामीणों को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो, उन्होंने दोनों युवक-युवतियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
  • सीबीगंज थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

'दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं या फिर इन ग्रामीणों के अलावा और लोगों से तो ठगी नहीं की गई है.'
-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी, बरेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details