बरेली:बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह में एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर फरीदपुर के बीजेपी विधायक श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के एक युवक की चैटिंग वायरल हो रही है. इस चैटिंग में विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. विकास तिवारी नाम के युवक की ओर से पूरे बवाल के लिए विधायक श्याम बिहारी को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है.
साक्षी-अजितेश प्रकरण: बीजेपी विधायक पर लगा राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप - rajesh mishra
बरेली विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश के मामले में फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी का नाम भी जुड़ गया है. फरीदपुर विधायक और विकास तिवारी नाम के एक युवक की एक चैटिंग वायरल हो रही है, जिसमें विकास तिवारी की ओर से फरीदपुर विधायक पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
फरीदपुर विधायक ने चैटिंग को बताया फर्जी-
⦁ विधायक श्याम बिहारी ने विकास तिवारी के साथ हुई पूरी चैटिंग को फेक करार दिया है.
⦁ उन्होंने विकास तिवारी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
⦁ विधायक श्याम बिहारी का कहना है कि साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है.
⦁ फिलहाल उन्होंने अजितेश को अपना दूर का रिश्तेदार बताया है.
आज सुबह जब मैने अपना फेसबुक एकाउंट लॉगिन किया तो किसी विकास तिवारी नाम की फेसबुक आईडी से श्याम बिहारी लाल और विकास तिवारी की व्हाटसएप चैटिंग को अभद्र भाषा के साथ पोस्ट किया गया था. मैं किसी विकास तिवारी को नहीं जानता हूं और न ही मेरे पास उनका कोई कॉन्टेक्ट नंबर है.
-श्याम बिहारी, भाजपा विधायक, फरीदपुर