तस्करों के पास से 30 लाख की चरस बरामद - बरेली कैंट पुलिस
यूपी के बरेली में रविवार को दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 30 लाख की चरस बरामद हुई है.
बरेली: बरेली मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है. बरेली के कैंट में रविवार को दो तस्करों को पुलिस ने 30 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक कार भी मिली है.
गिरफ्तार दोनों तस्कर कुलदीप और आशीष मेरठ के रहने वाले हैं और लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लंबे समय से मादक पदार्थों की तश्करी कर रहे हैं. वह कार में 3 किलो 506 ग्राम चरस की तश्करी करने के लिए बरेली आए थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया.
तस्करों ने बताया कि उनके इस गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मादक पदार्थों की इस तस्करी के इस खेल में अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है. पकड़ी गई चरस की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार आते दिखी, जिसके बाद पुलिस ने कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें 7 पैकेटों में 3 किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्कर कुलदीप और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की है. पुलिस जल्द ही गैंग के अन्य लोगों को गिरफ्तार करेगी.
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को ड्रग के साथ मुंबई पुलिस ने पकड़ा