बरेली :कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बरेली में 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार किया गया था. हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारी ने अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि एक धर्म विशेष से जुड़े कुछ लोग हॉस्पिटल पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं. इतना ही नहीं, हॉस्पिटल में जिस तरफ चिकित्सक आवास बने हैं, उस तरफ कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के खुर्रम गोटिया में बने 300 बेड के चिकित्सालय में मंगलवार को उस वक्त विवाद गहरा गया, जब अराजकतत्वों ने वहां के चिकित्सकों के आवासीय क्षेत्र में पॉलिथीन में भरकर कुछ मांस फेंक दिया. इतना ही नहीं, अराजकतत्व सरकारी अस्पताल में मजार बनाकर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं, जिसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ने वहां पहुंचकर विरोध जताया. उन्होंने मामले में पुलिस और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामला तूल पकड़ता देख दो थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल रहा.
सीएमएस ने लगाए आरोप
सीएमएस डॉक्टर वागीश वैश्य ने बताया कि कुछ लोग मजाक की आड़ में अक्सर यहां घूमते रहते हैं और यही वजह है कि जिस तरफ उनका स्टाफ रहता है, वहां असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में अपने उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा है. फिलहाल मामला पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शांत तो करा दिया है, लेकिन अभी भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है.