उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस पर समारोह - jyotiba phule was present on the foundation day

बरेली में रविवार को रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 14 फरवरी 1975 में हुई थी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विश्वविद्यालय के अब तक के सफर को शानदार बताते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों की तारीफ की.

केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Feb 15, 2021, 8:05 AM IST

बरेली :जिले में महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय रुहेलखण्ड का स्थापना दिवस यूनिवर्सिटी परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय भूतपूर्व छात्र परिषद का शुभारंभ भी किया गया. इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली की स्थापना 14 फरवरी 1975 में हुई थी.

सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुल गीत का गायन

स्थापना दिवस पर भूतपूर्व छात्र परिषद का किया गया शुभारम्भ

विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय भूतपूर्व छात्र परिषद का शुभारंभ किया गया. इस दौरान केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह, नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार सहित फरीदपुर क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने मिलकर किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मंत्री संतोष गंगवार ने कुलपति की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया.

स्थापना दिवस पर भूतपूर्व छात्र परिषद का किया गया शुभारम्भ

केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुल गीत का गायन विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विश्वविद्यालय के अब तक के सफर को शानदार बताते हुए विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों की तारीफ की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति के पी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तमाम दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, सभी दिशानिर्देशों के बारे में यूनिवर्सिटी काफी सक्रिय तरीके से कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि पुरातन छात्रों को जोड़ने के लिए तमाम कोशिश की जा रही हैं. इस मौके पर रविवार को पुरातन छात्रों को खोजने और विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है.

विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

कार्यक्रम के अंतिम भाग में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं ने मिलजुल कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. साथ ही उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोफेसर आशा चौबे, डॉ. रुचि द्विवेदी, नवनीत शुक्ला, कामिनी विश्वकर्मा, लक्ष लता प्रजापति की भी सराहना की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रसून त्रिवेदी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details