बरेलीः सराय स्थित मदरसा इशाअतुल उलूम में आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मदरसे के शिक्षक और प्रबंधक ने बताया कि वो हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अपने मदरसे में मना रहे हैं.
बरेली: मदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के स्कूल-कॉलेजों में आजादी का जश्न मनाया गया. आजादी का जश्न मनाने में मदरसे भी पीछे नहीं रहे.
तलाक पीड़िताओं ने भी लिया हिस्सा-
तलाक पीड़ित महिलाओं ने ध्वजारोहण किया और एक दूसरे के गले मिल मिठाई खिलाकर आज़ादी का जश्न मनाया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नक़वी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही देश आजाद हो गया था. लेकिन मुस्लिम महिलाओं को आज़ादी नहीं मिल सकी थी. क्योंकि उन्हें उनका शौहर छोटी छोटी बातों पर तीन बार तलाक़ बोलकर अपनी पत्नी को हमेशा के लिए बेगाना कर देता था. लेकिन मोदी जी ने हमे इस ट्रिपल तलाक़ से आज़ादी दिलवाई.