उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः आला हजरत दरगाह का 101वां उर्स, देश-विदेश से पहुंचे जायरीन - celebration of 101st urs of ala hazrat dargah in bareilly

बरेली के आला हजरत दरगाह का 101वां उर्स 23 से 25 अक्तूबर तक मनाया जाएगा. इसकी जानकरी मौलाना शहाबुद्दीन पीआरओ आला हजरत ने दी. इस उर्स में देश विदेश के लाखों की संख्या में जायरीन आते है और आला हजरत दरगाह पर सजदा करते है.

मौलाना शहाबुद्दीन.

By

Published : Oct 21, 2019, 4:03 PM IST

बरेलीः शहर में आला हजरत दरगाह के उर्स की सारी तैयारियां प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं. आला हजरत का 101वां तीन दिवसीय उर्स का आयोजन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगा. इसमें आला हजरत इंतजामिया कमेटी और प्रशासन की ओर से आने वाले जायरीनों की व्यवस्था मुकम्मल कर दी गई है.

जानकारी देते मौलाना शहाबुद्दीन.

इस बार प्रशासन की ओर से कुंभ मेले में इस्तेमाल किये गये शौचालय उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए उपलब्ध कराए गये हैं. इस बार उर्स में पाकिस्तानी जायरीनों के लिये वीजा नहीं दिया गया है. उर्स में देश-विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन आते हैं और आला हजरत दरगाह पर सजदा करते हैं. जायरीनों की सुविधा के लिये रेलवे ने 2 टिकट विंडो अलग से लगाई है.

आला हजरत का 101 वां उर्स 23 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर को कुल की रश्म के बाद खत्म होगा. देश विदेश के जायरीनों की आमद शुरू हो गई है. प्रशासन और नगर निगम ने उर्स के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं.
-मौलाना शहाबुद्दीन, पीआरओ, आला हजरत दरगाह

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details