उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath Birthday: विश्व का सबसे ऊंचा केक काटकर मनाया सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर बरेली में विश्व का सबसे ऊंचा केक काटा गया. केक भाजपा के मुस्लिम नेता ने बनवाया था. केक कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने काटा.

सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

By

Published : Jun 6, 2022, 9:42 AM IST

बरेली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर बरेली में एक मुस्लिम भाजपा नेता ने विश्व का सबसे ऊंचा 111 फीट का केक काटा. विश्व का सबसे ऊंचा केक बरेली के सैंथल कस्बे के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता आमिर जैदी ने बनवाया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर वैसे तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जगह-जगह केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. लेकिन, बरेली के सैंथल में विश्व का सबसे ऊंचा केक काटकर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया गया. 111 फीट ऊंचे बने केक को काटने के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल और नवाबगंज विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर एमपी आर्य मौजूद रहे.

मीडिया से बात करते मंत्री और भाजपा नेता.

इस केक को बनाने में काफी लंबा समय लगा. केक देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस केक के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जन्मदिन के मौके पर क्षेत्र की जनता ने योगी आदित्यनाथ को एक विशेष तोहफा दिया है. अभी तक तो सीएम योगी ने जनता के लिए काम किया. लेकिन, इस बार जनता ने उनके लिए विश्व का सबसे ऊंचा केक बनाकर एक अच्छा काम किया है.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी के जन्मदिन पर बीजेपी सांसद ने बांटा 51 क्विंटल का लड्डू, बोले- अयोध्या से चुनाव नहीं लड़ूंगा

111 फीट ऊंचा केक बनवाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता आमिर जैदी ने बताया कि वह लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे सीएम योगी आदित्यनाथ की योजनाओं और उनके द्वारा किए गए काम से काफी प्रसन्न रहते हैं. इतना ही नहीं वे खुद पशु प्रेमी हैं. सीएम योगी भी पशु प्रेमी है, इसी वजह से आमिर जैदी काफी खुश रहते हैं. इसी कारण उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाने के लिए विश्व का सबसे ऊंचा केक बनवाया. आमिर जैदी ने कहा कि वे अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ऊंचा केक बनवाने की कोशिश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details