उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में TT द्वारा ट्रेन से फौजी को धक्का देने का CCTV VIRAL - बरेली में टीटी द्वारा ट्रेन से फौजी को धक्का

बरेली में 17 नवंबर को ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटी ने एक फौजी को धक्का दे दिया था, जिसमें फौजी के दोनों पैर कट गए थे. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

बरेली
बरेली

By

Published : Nov 19, 2022, 7:39 PM IST

बरेली:रेलवे जंक्शन पर 17 नवंबर को डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त फौजी को एक टीटी ने धक्का दे दिया था. जिससे फौजी के दोनों के पैर ट्रेन से कट गए थे. टीटी द्वारा धक्का देने की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में फौजी सोनू कुमार चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद वह ट्रेन के नीचे आ जाते है. ट्रेन के डब्बे के अंदर क्या हुआ यह सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाया. फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है.

सीसीटीवी वीडियो

बरेली के रेलवे जंक्शन पर 17 नवंबर को नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान आर्मी में तैनात सोनू कुमार सिंह को डब्बे में तैनात टीटीइ पर धक्का देने का आरोप लगा था. इसके बाद धक्का देने के चलते फौजी सोनू कुमार सिंह ट्रेन के नीचे आ गए. इससे उनका एक पैर कट गया, जबकि दूसरा पैर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद यात्रियों और फौजियों ने जमकर रेलवे स्टेशन पर हंगामा काटा था. अब इसी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.सीसीटीवी में ट्रेन के बाहर की पूरी घटना कैद हुई है. सामने आए सीसीटीवी वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि चलती ट्रेन पर आर्मी का जवान सोनू कुमार सिंह चढ़ने की कोशिश करता है. उसके बाद वह गिरकर गाड़ी के नीचे आ जाता है. लेकिन ट्रेन के डिब्बे के गेट के अंदर का नजारा कैमरे में कैद नहीं हुआ है.

बरेली जंक्शन के जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आर्मी के जवान सोनू कुमार सिंह के साथ हुए हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसकी जीआरपी जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घायल सोनू कुमार का आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां अभी डॉक्टर ने घायल जवान से मिलने से मना कर दिया है. जवान का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं: चलती ट्रेन से टीटीई ने फौजी को दिया धक्का, दोनों पैर कटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details