बरेलीः जिले में मीरगंज पुलिस ने मंगलवार की रात में हाइवे किनारे ढाबे पर छापा मारकर केमिकल से भरा टैंकर पकड़ा. शराब माफिया टैंकर में पाइप डालकर पिकअप में रखे ड्रमों और कैन में केमिकल भर रहे थे. इससे अवैध शराब तैयार की जानी थी. दावा किया जा रहा है कि इसका उपयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान मौके से 25 हजार लीटर अल्कोहल भी बरामद किया गया.
शराब माफिया पर शिकंजा, 25 हजार लीटर अल्कोहल बरामद - alcohol recovered in bareilly
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने केमिकल से भरा टैंकर पकड़ा है. इसमें करीब 25 हजार लीटर केमिकल भरा था. इससे शराब बनाकर इसका उपयोग पंचायत चुनाव में किया जाना था.
हाइवे पर चल रहा अवैध कारोबार
टैंकर में 25 हजार लीटर केमिकल भरा था. माफिया टैंकर से 550 लीटर केमिकल ड्रमों और कैन में निकाल चुके थे. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दावा किया जा रहा है कि शराब माफिया टैंकर से निकाले केमिकल से देसी शराब बनाकर पंचायत चुनावों में सप्लाई करने की फिराक में था. आपको बता दें हाइवे पर केमिकल लेकर जाने वाले टैंकरों के चालक ढाबों पर शराब माफिया को केमिकल अवैध रूप से बेच देते हैं. शराब माफिया अपने ठिकानों पर केमिकल से शराब बनाकर गांवों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों को आपूर्ति करते हैं. 2004 में मीरगंज में ऐसी ही जहरीली शराब को पीने से दियोसास, परौरा, नगरिया कल्याणपुर, सिंधौली, सैंजना में 30 लोगों की मौत हो गई थी. उस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें दो आरोपियों की जेल में मौत हो चुकी है.