बरेलीः जिले में एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कराया गया है. एसपी मुखिया ने मोहम्मद अली जिन्ना की सरदार पटेल से तुलना की थी. अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने बरेली एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्र नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की तमाम रियासतों को आपस में मिलाने का काम किया था. जबकि मोहम्मद अली जिन्ना ने अलग देश की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों धर्म अलग-अलग हैं. ऐसे में जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से नहीं की जा सकती है. ये देश का अपमान है और देश के लोगों का अपमान है. जिस वजह से एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता ने एसीजेएम थर्ड की कोर्ट में अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें- जिन्ना काे लेकर अपने बयान पर कायम अखिलेश, बोले- 'जो कहा था सही कहा था'