उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्क में टहल रही महिला से मनचले ने मांगा मोबाइल नंबर, फिर ये हुआ

यूपी के बरेली में एक मनचले द्वारा महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है. मनचले ने पहले महिला की जमकर तारीफ की, इसके बाद उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो मनचले ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

मनचले ने मांगा मोबाइल नंबर
मनचले ने मांगा मोबाइल नंबर

By

Published : Aug 20, 2021, 10:40 AM IST

बरेली:जिले में एक एडवोकेट की पत्नी को उसके पति के परिचित की पत्नी की हॉस्पिटल में मदद करना महंगा पड़ गया. जिस महिला की हॉस्पिटल में एडवोकेट की पत्नी ने मदद की थी, उसका मनचला पति ही एडवोकेट की पत्नी के पीछे पड़ गया. दूसरे समुदाय का सिरफिरा उसके पास पहुंच गया और उसकी सुंदरता की तारीफ करते हुए बोला कि मैं आपको पसंद करता हूं, अपना नंबर दे दीजिए. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक एडवोकेट की पत्नी ने प्रेम नगर थाने में पुलिस को तहरीर दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के पहचान के रईस अहमद की पत्नी को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां रईस अहमद की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. मानवता के कारण उसने रईस अहमद की पत्नी की हॉस्पिटल में मदद की, लेकिन उसेयह मदद करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि अब उसका जीना दुश्वार हो गया है. एडवोकेट की पत्नी का आरोप है कि आरोपी रईस अहमद तब से बिना अनुमति घर के अंदर सीधे चला आता है और परेशान करता है.


एडवोकेट की पत्नी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को जब घर के पास पार्क में बच्चों के साथ वह टहल रही थी, तभी आरोपी रईस अहमद पार्क में आया और कहने लगा कि आप बहुत सुंदर हो, मुझे बहुत पसंद हो. आप मुझे अपना नंबर दे दो. जब उसने आरोपी को नंबर देने से मना किया, तो उसने उस पर दबाव बनाया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना अपने एडवोकेट पति को बता दी और फिर पीड़िता ने बरेली के प्रेम नगर थाने में आरोपी रईस अहमद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की. प्रेम नगर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रेम नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि एडवोकेट की पत्नी की तहरीर पर आरोपी रईस अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो सच्चाई निकलकर आई थी, उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मीरगंज के गांव बीथम नौगवा में 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार, आपूर्ति शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details