बरेलीःजिले में कोतवाली के माल खाने से पिछले साल सरकारी पिस्टल गायब होने के मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने माल खाने के इंचार्ज दारोगा रमेश चंद्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. दारोगा के खिलाफ कोतवाली में ही माल खाने से सरकारी पिस्टल गायब होने का मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.
दरअसल 30 दिसंबर 2022 को बरेली में कोतवाली के माल खाने की साफ-सफाई और शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया था. इस दौरान को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने जब माल खाने का माल चेक किया, तो उसमें 9 एमएम की एक सरकारी पिस्टल कम मिली. सरकारी माल खाने में कुल 25 सरकारी पिस्टल थीं. चेकिंग में सिर्फ 24 पिस्टल ही पाई गईं. एक पिस्टल कम होने पर माल खाने के इंचार्ज दारोगा रमेशचंद्र से पूछताछ की गई, तो उनसे कोई सटीक जवाब नहीं मिला. न ही गायब पिस्टल के बारे में कोई जानकारी हाथ लगी.