बरेलीः शहर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ न्यायालय सीजेएम में वाद दायर किया गया है. याचिकाकर्ता रजत कुमार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब के एक अध्याय में हिंदुत्व को 'बोको हराम' से जोड़कर सनातम धर्म का अपमान किया है. वहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी प्रमुख होने के नाते तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति के लिए उक्त विवादित अंश का समर्थन किया है.
रजत कुमार कश्यप बिहारीपुर कसगरान थाना कोतवाली बरेली के रहने वाले हैं और हिन्दू शक्ति दल के जिलाध्यक्ष हैं. उन्होंने सीजेएम बरेली कोर्ट में 16 नवंबर 2021 को राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए वाद दायर किया है, जिसकी सुनवाई आज कोर्ट में हुई है.
इस बारे में अधिवक्ता वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने कहा कि टीवी चैनलों की डिबेट एवं मीडिया में देखने पर ज्ञात हुआ है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपने द्वारा लिखित किताब सनराइज ओवर अयोध्या के अध्याय द सैफन स्काई में लिखा है कि मौजूदा दौर में हिन्दुत्व का राजनैतिक रूप साधु संतों के प्राचीन सनातन धर्म को किनारे लगा रहा है. वहीं आगे लिखा है कि हिन्दू धर्म को किनारे लगाता यह हिन्दुत्व का राजनैतिक रूप बोको हराम जैसा है.
उन्होंने दावा किया कि हिन्दुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जाता है और राजनैतिक रैलियों में इसका जिक्र होता है. वहीं, किताब के प्रकाशित अंश की आलोचना और धरना-प्रर्दशन की उग्रता एवं हिन्दुओं के आक्रोश के बाद भी राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख होने के नाते तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति के लिये उक्त विवादित अंश का समर्थन पुरजोर ढंग से किया.