बरेली:इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का बीजेपी नेता के भाई सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इज्जतनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौटिया के रहने वाले लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि आराजी निजाई सैदपुर हाकिन्स परगना 4 और बरेली के बतौर सहखातेदार मालिक व काबिज हैं. इस जमीन पर लालता प्रसाद के साथ सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम पुत्र जागन व रामदेई पत्नी ओम प्रकाश की हिस्से की भूमि नगर भूमि सीमारोपण में दर्ज है. लालता प्रसाद के सहखातेदार राम बहादुर व तुलाराम आदि नगर सीलिंग की अपने सम्पूर्ण भाग की बिक्री क्षेत्र के भूमाफिया व सफेदपोशों को बेच चुके हैं. लालता प्रसाद ने अपने हिस्से की भूमि किसी भी व्यक्ति को बिक्री नहीं की है. इसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने अपनी भूमि को उक्त विपक्षियों द्वारा कब्जाने व प्रार्थी की भूमि की पैमाइश करवाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर व जिलाधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था.
जिलाधिकारी ने लालता प्रसाद की आराजी की पैमाइश करने की टीम गठित की थी. इसमें शनिवार को नगर निगम की टीम रोड और जमीन की पैमाइश (सीमांकन) करने गई थी. जहां वह अपने भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और पुत्र हरिओम के साथ मौके पर मौजूद थे. दूसरे पक्ष के राम बहादुर, तुलराम, रमेश मिश्रा, अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, राजू मिश्रा और 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौके पर मौजूद थे.