उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बेकाबू कार ने पिता और पुत्र को रौंदा, पिता की मौत - बरेली की ताजी न्यूज

बरेली में सड़क हादसे में कार ने पिता और पुत्र को रौंद दिया. हादसे में पिता की मौत हो गई वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 10:00 PM IST

बरेली: थाना भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर बेकाबू कार ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना व गांव भोजीपुरा के रहने वाले लालाराम गुप्ता (45 वर्ष) के पेट मे दर्द हो रहा था. पुत्र प्रियांश गुप्ता बाइक से पिता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था. बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज से उतरते वक्त मेडिकल कॉलेज के लिए जैसे ही कट पर उनकी बाइक पहुंची तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में लाला राम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र प्रियांश गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसा देखकर आसपास के लोग घायल की मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.
सूचना पर भोजीपुरा थाने से पुलिस पहुंच गई. मृतक के परिवार वाले भी आ गए. प्रियांश को गंभीर हालत मे शहर के नवोदय अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने लालाराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक चालक को पकड़ लिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अलकायदा की धमकी के बाद अतीक के हत्यारोपी शूटरों की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस लाइन में अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details