बरेली: थाना भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर बेकाबू कार ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना व गांव भोजीपुरा के रहने वाले लालाराम गुप्ता (45 वर्ष) के पेट मे दर्द हो रहा था. पुत्र प्रियांश गुप्ता बाइक से पिता को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था. बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज से उतरते वक्त मेडिकल कॉलेज के लिए जैसे ही कट पर उनकी बाइक पहुंची तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में लाला राम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र प्रियांश गंभीर रूप से घायल हो गया.