बरेलीः जिले के क्याेलडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भदपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ठिरिया बन्नोजान के रहने वाले सुरेश चन्द्र गंगवार ने गांव में प्रधान पद का चुनाव लड़ा. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. जिससे आहत होकर सुरेश ने धर्म परिवर्तन करने का एलान कर दिया.
ग्रामीणों से नाखुश है प्रत्याशी
सुरेश गंगवार का कहना है कि ग्राम का प्रधान बनने का सपना लेकर वो चुनाव में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. प्रधान न बनने से मायूस और नाराज सुरेश ने बताया कि गांव में समाज और बिरादरी के लोगों ने उन्हें धोखा दिया है. जिससे वो आहत हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी बार उन्होंने चुनाव लड़ने का फैंसला लिया था. वो कहते हैं, सर्व समाज से बैठक करने के बाद वो चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
चुनाव में मन खोलकर किया था खर्च
प्रधान प्रत्याशी रहे सुरेश ने बताया कि प्रधान बनाने को उसने पूरे गांव के लिए भोजन बनवाया. कर्ज लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन लोगों ने दावत तो उड़ाई वोट नहीं दिया. सुरेश ने कहा कि धर्म परिवर्तन की सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को भेजी है. उन्होंने पूरे परिवार के साथ दस जून को धर्म परिवर्तन करने का एलान किया था. धर्म परिवर्तन की खबर से हिन्दू समाज ने पंचायत कर धर्म परिवर्तन न करने की अपील कर पीड़ित को समझाने का प्रयास किया.