बरेली: योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने जल्द ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की भी बात कही.
बरेली के आईवीआरआई पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों में शिक्षा को लेकर बात की. अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक तरफ हमें गायों का संरक्षण करना है तो दूसरी ओर अल्पसंख्यक लोगों की भी चिंता करनी है. दोनों विपरीत विभाग हैं और यह बहुत बड़ी विडम्बना है.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के पास वक्फ बोर्ड की काफी जमीन है, जिनपर भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. लेकिन, हमने ठान लिया है कि बुलडोजर चलवाकर उक्त जमीनों को कब्जा मुक्त कराएंगे.