बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ( Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अध्यापकों की तरफ से आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बच्चे हुजूर होंगे, इतना ही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के योगी के मंदिर की जमीन पर किए गए ट्वीट पर कहा कि वह बौखला गए हैं.
दरअसल, बरेली में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (United Teachers Association) की तरफ से निपुण भारत मिशन उन्नयन संगोष्ठी और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में दुग्ध और विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा सहित बरेली मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो. इसको लेकर शिक्षा के उन्नयन के संबंध में शिक्षकों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी अच्छी पढ़ाई से अब हजूर के बेटे ही हजूर नहीं होंगे बल्कि मजदूर के बेटे भी हजूर होंगे. अब बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अच्छी और इंग्लिश में पढ़ाई हो रही है.
उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा में भी वैसे नियम लागू किए जाएंगे, जैसे प्राइमरी एजुकेशन में बेसिक शिक्षा के नियम लागू होंगे, जिसमें प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक, उच्च शिक्षा का नियम लागू होगा. ताकि सभी इंजीनियर, डॉक्टर वैज्ञानिक, आईएएस, आईपीएस बन सके.
यह भी पढ़ें- योगी के छह माह, विकास के रास्ते पर सरकार, चुनौतियां बरकरार