बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर तक गोवंश के लिए गौशाला का निर्माण कर दिया जाएगा. इसके बाद अगर कोई पशुपालक अपने पशुओं को आवारा छोड़ेगा तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मदरसा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हर एक विधानसभा में लगभग तीन हजार से चार हजार गोवंश क्षमता वाली गौशाला बनाई जाएंगी, जिनकी लागत लगभग 8 करोड रुपये है. उत्तर प्रदेश में बड़ी गौशाला बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन चाहिए. इसके तहत कई जिलों में 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है. बाकी जगह तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं गाय के गोबर को दो रुपये किलो खरीद कर सीएनजी बनाने का भी काम किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा कार्यकारिणी भंग करने के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष मृतप्राय हो गया है. जो सीटें अभी तक भाजपा की नहीं थी वह भी हो गई हैं, क्योंकि ये पार्टी आम लोगों की है. इसमें सभी को सम्मान और न्याय मिलता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष समाप्त हो चुका है. वह सिर्फ अपने परिवार की चिंता करता हैं. लेकिन बीजेपी हर वर्ग, हर तबके के लोगों की चिंता करता है.