उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे में होगा लैपटॉपः मंत्री धर्मपाल सिंह - गौशाला को लेकर धर्मपाल सिंह का बयान

बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक गोवंश के लिए गौशाला बन जाएगी.

ETV BHARAT
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Jul 3, 2022, 8:28 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसंबर तक गोवंश के लिए गौशाला का निर्माण कर दिया जाएगा. इसके बाद अगर कोई पशुपालक अपने पशुओं को आवारा छोड़ेगा तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मदरसा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.

जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हर एक विधानसभा में लगभग तीन हजार से चार हजार गोवंश क्षमता वाली गौशाला बनाई जाएंगी, जिनकी लागत लगभग 8 करोड रुपये है. उत्तर प्रदेश में बड़ी गौशाला बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन चाहिए. इसके तहत कई जिलों में 25 एकड़ जमीन मिल चुकी है. बाकी जगह तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं गाय के गोबर को दो रुपये किलो खरीद कर सीएनजी बनाने का भी काम किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा कार्यकारिणी भंग करने के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष मृतप्राय हो गया है. जो सीटें अभी तक भाजपा की नहीं थी वह भी हो गई हैं, क्योंकि ये पार्टी आम लोगों की है. इसमें सभी को सम्मान और न्याय मिलता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष समाप्त हो चुका है. वह सिर्फ अपने परिवार की चिंता करता हैं. लेकिन बीजेपी हर वर्ग, हर तबके के लोगों की चिंता करता है.

यह भी पढ़ें-11 मवेशियों के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरा, मौके पर हुई मौत

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार काम कर रही हैं. हमारा उद्देश्य है कि बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप हो , ताकि उनको आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का भी काम किया जा सके. मंत्री ने कहा कि मदरसा शिक्षा में एनसीईआरटी का भी सिलेबस जोड़ा जाएगा. उनको उर्दू फारसी के साथ-साथ हिंदी अंग्रेजी गणित जैसे विषय भी पढ़ाई जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details