बरेली: कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने व्यापार पूरी तरह से चौपट कर दिया है. अब व्यापारी भुखमरी की कगार पर है. जिला प्रशासन के फैसले ने व्यापारियों की रातों की नींद उड़ा दी है. बदले हुए रोस्टर से बरेली के व्यापारी काफी परेशान हैं. इस रोस्टर में बरेली का बाजार बमुश्किल दो से 3 दिन ही खुल पा रहा है, जिसके कारण व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी नुकसान को देखते हुए आज सभी व्यापारी संगठन के लोग केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिले और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.
बरेली: व्यापारी संगठन ने संतोष गंगवार से की मुलाकात, कहा- समस्याओं का निकालें हल - impact of lockdown on businessman
कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. अपनी समस्याओं को लेकर रविवार को व्यापारी संगठन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पास मदद मांगने पहुंचा. संतोष गंगवार ने व्यापारियों की बात सुनी और उनकी समस्याओं का जल्द हल निकालने का आश्वासन भी दिया.
कोरोना के चलते बरेली के बाजार मात्र 2 दिन ही खुल पा रहे हैं, जिसके कारण बरेली के व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बरेली के सबसे बड़े बाजार कुतुबखाना में लॉकडाउन से पहले निकलने की जगह नहीं होती थी. रोजाना करोड़ों का व्यापार होता था, लेकिन अब हालात बद से बदतर हो गए हैं. व्यापारी भुखमरी की कगार पर हैं. व्यापारियों के पास न तो अपने स्टाफ को देने के लिए पैसा है न ही बिजली का बिल और न ही टैक्स देने के लिए बजट. फिर भी योगी सरकार के आदेश के बाद व्यापारी खुश थे. सरकार ने कहा था कि अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलेंगे, लेकिन बरेली में डीएम नीतीश कुमार ने जो रोस्टर तैयार किया उससे व्यापारी आक्रोशित हैं. व्यापारियों का कहना है कि डीएम ने जो रोस्टर तैयार किया है उससे सप्ताह में दो दिन ही दुकानें खुलेंगी. इससे उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है.
आने वाले दिनों में अब रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार हैं, जिसमें लोग खूब खरीददारी करते हैं. व्यापारियों को साल भर इसका इंतजार रहता है, लेकिन इन व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के रोस्टर के बाद अब सप्ताह में दो दिन ही बाजार खुल रहा है. इसके कारण इन व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में बरेली के डीएम का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करा जाएगा. व्यापारियों को जल्द राहत दी जाएगी.