बरेली: जिले के रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई से परेशान होकर शहर के एक कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद वह शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंच गया. जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई और उसकी तलाशी ली गई तो कारोबारी के पास जहरीली गोलियां मिली. इलाज के लिए फर्नीचर कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. कारोबारी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
परेशान होकर की आत्महत्या
- मामला सुभाषनगर इलाके की बीडीए कॉलोनी का है.
- जहां रहने वाले हरि प्रसाद मीना ने रिटायर्ड दरोगा और उसके भाई से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया.
- रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार सक्सेना और उसका भाई राजीव सक्सेना हरि प्रसाद मीना को उधार के रूपये के लिए परेशान करते थे.
- जहरीला पदार्थ खाकर वह शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंच गया.
- जहां उसने बताया कि रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार सक्सेना और उसका भाई राजीव सक्सेना उसको उधार के रूपये के लिए परेशान कर रहे हैं.
- हरि प्रसाद मीना ने शिकायत करते हुए कहा कि वह बहुत परेशान है और वह अब आत्महत्या कर लेगा.
- पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली.
- तलाशी में उसके पास जहरीले पदार्थ के दो पैकेट और सुसाइड नोट बरामद हुआ.
- एसपी ग्रामीण ने कारोबारी को सुभाषनगर पुलिस के हवाले कर दिया, थाने ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई.
- जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.