उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: रिटायर्ड दारोगा और उसके भाई से परेशान कारोबारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - आत्महत्या

यूपी के बरेली में एक कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने एक दरोगा और उसके भाई पर उधार के रुपयों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है.

कारोबारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत.

By

Published : Aug 30, 2019, 6:30 AM IST

बरेली: जिले के रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई से परेशान होकर शहर के एक कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद वह शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंच गया. जब पुलिस को मामले की जानकारी हुई और उसकी तलाशी ली गई तो कारोबारी के पास जहरीली गोलियां मिली. इलाज के लिए फर्नीचर कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. कारोबारी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा और उसके सूदखोर भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

कारोबारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत.

परेशान होकर की आत्महत्या

  • मामला सुभाषनगर इलाके की बीडीए कॉलोनी का है.
  • जहां रहने वाले हरि प्रसाद मीना ने रिटायर्ड दरोगा और उसके भाई से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया.
  • रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार सक्सेना और उसका भाई राजीव सक्सेना हरि प्रसाद मीना को उधार के रूपये के लिए परेशान करते थे.
  • जहरीला पदार्थ खाकर वह शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंच गया.
  • जहां उसने बताया कि रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार सक्सेना और उसका भाई राजीव सक्सेना उसको उधार के रूपये के लिए परेशान कर रहे हैं.
  • हरि प्रसाद मीना ने शिकायत करते हुए कहा कि वह बहुत परेशान है और वह अब आत्महत्या कर लेगा.
  • पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली.
  • तलाशी में उसके पास जहरीले पदार्थ के दो पैकेट और सुसाइड नोट बरामद हुआ.
  • एसपी ग्रामीण ने कारोबारी को सुभाषनगर पुलिस के हवाले कर दिया, थाने ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई.
  • जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.


काफी दिनों से परेशान था कारोबारी

  • फर्नीचर कारोबारी से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने 2 वर्ष पूर्व फर्नीचर की दुकान के लिए 1.50 लाख रूपये अशोक कुमार रिटायर्ड दरोगा तथा राजीव सक्सेना से ब्याज पर उधार लिया था.
  • 4 लाख रूपये ब्याज देने के बाद भी राजीव सक्सेना और अशोक कुमार ने उसका मकान जबरदस्ती लिखवा लिया.
  • जिसके बाद भी ये लोग उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
  • सुसाइड नोट में उसने राजीव और अशोक के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.

इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार और राजीव सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-शैलेश कुमार पांडे, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details