बरेली : बरेली पीलीभीत नेशनल हाईवे पर पेशाब करने के लिए बस रुकवाने को लेकर हुए विवाद में बस कंडक्टर ने चलती बस से मजदूर यात्री को धक्का दे दिया. इसके चलते बस के पहिए के नीचे आने से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला गुरुवार देर रात का है.
निजी डबल ड्रेकर बस में सवार था परिवार :बताया जा रहा है कि पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाला विजयपाल अपने परिवार और अन्य मजदूरों के साथ पीलीभीत से एक निजी डबल ड्रेकर बस में सवार होकर जयपुर मजदूरी करने जा रहा था. विजयपाल को लघुशंका लगी थी और वह बस रुकवाने को कह रहा था. आरोप है कि विजयपाल के बस रुकवाने को लेकर बस कंडक्टर से विवाद हो गया और इसी विवाद में बस कंडक्टर ने बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के पास पीलीभीत बरेली रोड पर चलती बस से मजदूर विजयपाल को धक्का दे दिया. जिससे उसी बस के पीछे पहिए के नीचे आने से विजयपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस में सवार अन्य मजदूरों और परिजनों ने चीख पुकार मचा दी. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए.