बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो 28 अक्टूबर थाना अलीगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पीड़ित युवक दबंगों से रहम की भीख मांगते हुए पानी मांग रहा है पर दबंग पानी के बदले उसपर डंडों की बौछार कर रहे हैं. इतना ही नहीं दबंग काफी दूर तक पीड़ित युवक को घसीटते ले जा रहे हैं.
जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव का रहने वाला पीड़ित युवक कुलदीप ने बताया कि 28 अक्टूबर को वह मंदिर से भंडारा खाकर लौट रहा था कि तभी पीछे से आ रहे 4 दबंगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं दबंगों ने उसे जमीन पर गिराकर डंडे से जमकर पिटाई की और काफी दूर तक जमीन पर घसीटते हुए भी ले गए. पीड़ित का आरोप है कि 4 दबंगों ने उससे पहले तो खेतों में जमकर मारा और उसके बाद अपने घर में ले जाकर बंधक बनाकर वहां भी शाम तक जमकर पिटाई की. जब उसके घर वालों को पता चला तो पुलिस की सहायता से उसे दबंगों के चुंगल से आजाद कराया, जिसके बाद पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज कर ली थी पर अब जब दबंगों के द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने सुखपाल और राम अवतार को गिरफ्तार कर सिर्फ आईपीसी की धारा 151 में चालान किया है.
अलीगंज थाना इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि किसी बात पर कुलदीप का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था. उस विवाद में मारपीट हुई थी मारपीट में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी और अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बिरयानी लेने के दौरान कहासुनी, दबंगों ने दुकानदार के साथ की मारपीट, देंखे VIDEO