स्मैक तस्कर फैजान उर्फ राजा बाबू की कोठी पर चला बुलडोजर, जानें क्या है कारण - etv bharat up news
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर फैजान उर्फ राजा बाबू की आंनद विहार स्थित आलीशन कोठी पर शनिवार को बीडीए का बुलडोजर चला. आरोप है कि राजा बाबू ने बिना नक्शा पास कराए दो मंजिल की आलीशान कोठी खड़ी की थी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही वह कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. इतना ही नहीं फैजान का ड्रग माफिया पिता उस्मान भी जेल में बंद है. जबकि मां रेहाना फरार चल रही है.
स्मैक तस्कर फैजान की कोठी पर चला बुल्डोजर
बरेली:जनपद के फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर फैजान उर्फ राजा बाबू की आंनद विहार स्थित आलीशन कोठी पर शनिवार को बीडीए का बुलडोजर चला. आरोप है कि राजा बाबू ने बिना नक्शा पास कराए दो मंजिल की आलीशान कोठी खड़ी की थी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही वह कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. इतना ही नहीं फैजान का ड्रग माफिया पिता उस्मान भी जेल में बंद है. जबकि मां रेहाना फरार चल रही है.