बरेलीः जिले के अवैध मदरसे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. बुलडोजर ने मदरसा समेत वहां बनी 12 दुकानें ढहा दी. मदरसा ग्राम सभा की जमीन पर बनाया गया था. इस दौरान ड्रोन से कार्रवाई की वीडियोग्रॉफी भी कराई गई. यह पूरा मामला नवाबगंज के रूपपुर पैगा का है.
बरेली में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से बनीं दुकानों और मदरसे पर प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. दरअसल, नवाबगंज थाना क्षेत्र के रूपपुर पैगा गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया था. मदरसे में 12 से अधिक अवैध दुकानें बनीं थीं.
अवैध कब्जे की शिकायत होने पर जिला प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस पर मदरसे को ढहाने के लिए चार जेसीबी मौके पर पहुंच गईं. इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो भीड़ जुट गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया.