बरेलीःबीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह ने आज बड़ी कार्यवाही की. शराब व्यवसाई मनोज जायसवाल के 21 डाउन टाउन बार पर बीडीए का बुलडोजर चलाकर उसके साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया गया. मनोज जायसवाल 100 करोड़ की टैक्स चोरी में जेल में बंद है. शासन की सख्ती के बाद बीडीए ने बड़ी कार्यवाही की है.
सौ करोड़ की टैक्स चोरी मामले में मनोज जायसवाल व उसके रिश्तेदार अजय जायसवाल के सलाखों के पीछे जाने के बाद माडल डाउन स्थित डाउन टाउन आवासीय जमीन पर कामर्शियल गतिविधि संचालित करने में बीडीए ने भवन ध्वस्त करने की फाइल तैयार की थी. शराब माफिया की ऊंची पहुंच के चलते डाउन टाउन को बचाने की पूरी कोशिशें कर ली थी. शराब कारोबारी की प्रतिष्ठा से जुड़ा होने की वजह से बार को बचाने के लिए पत्नी कनुप्रिया ने पहले ही गुहार लगाई थी इसके बाद भी बीडीए पर बढ़ते दवाब के बाद प्राधिकरण को डाउन टाउन ध्वस्त करनी की मजबूरी बन गई. शनिवार को बीडीए की टीम डाउन टाउन को जमींदोज करने पहुंची तो शराब माफिया मनोज जायसवाल के परिवार वाले फोर्स की मौजूदगी में बीडीए टीम के कर्मचारियों से भिड़ने के लिए तैयार हो गये. बीडीए की टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और चालीस मिनट में डाउन टाउन बार जमींदोज कर दिया.
बीडी एबीसी जोगिंदर कुमार ने बताया कि 2 फरवरी को बीडीए की टीम ने जब डाउन टाउन वार पर सीलिंग की कार्रवाई की थी इसके बाद भी कारोबारियों की हेकड़ी और बीडीए अफसरों की सरपरस्ती के चलते सीलिंग के बाद भी खूब पार्टियां होती देखी गई थी. इसकी भनक वीसी को लगी तो उन्होंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए.