उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की कार्रवाई से मची खलबली

बरेली में इन दिनों माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है. आईएएस अफसर दिव्या मित्तल ने बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की.

बरेली जिला विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 17, 2019, 6:03 AM IST

बरेली : जिला विकास प्राधिकरण में इन दिनों सब कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. इसके पीछे का कारण आईएएस दिव्या मित्तल का सख्त रवैया है. दिव्या की तैनाती के बाद से उन लोगों में डर दिख रहा है, जो अवैध निर्माण करते आए हैं और कर रहे हैं.

बरेली: जिला विकास प्राधिकरण

साफ-साफ दिया संदेश
बरेली विकास प्राधिकरण की नई उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने साफ-साफ कह दिया है कि जीतने भी अवैध कब्जे किए हैं या जो लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं वो लोग खुद ही अपना अवैध निर्माण गिरा दें. वर्ना किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. उपाध्यक्ष की गद्दी संभालने के कुछ दिनों बाद ही दिव्या ने शहर के एक प्रभावशाली डॉक्टर के अस्पताल पर जेसीबी चलवा दी थी. इस कार्रवाई से उनके इरादे साफ हो गए थे. इस वजह से काफी हड़कंप भी मचा था.

अवैध निर्माण से पटा है शहर
स्मार्ट सिटी की लिस्ट में बरेली को 117वां स्थान मिला है. यहां की खास बात है कि सभी प्रभावशाली लोग मानकों के विपरीत काम कर रहे हैं. कोई भी अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाता है. इससे इतर दिव्या ने सख्त कदम उठाते हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है.

शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में एक अस्पताल का निर्माण हो रहा था, जो मानकों के विपरीत था. मौके पर जाकर दिव्या मित्तल ने अवैध निर्माण गिरवाया. सभी सिफारिशों को दरकिनार करते हुए दिव्या ने अपना काम किया. बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लोग प्राधिकरण के मानकों को बिल्कुल नहीं मानते हैं. ऐसे लोग शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ लोगों को जान का खतरा भी रहता है. उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल पर कार्रवाई की गई है. उसमें बहुत खामियां थीं. बीडीए एक बार फिर कह रहा है कि जो भी अवैध निर्माण हैं या जो हो रहे हैं, उनको ठीक करा लें वर्ना बरेली विकास प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details